अमेरिका में फटा ज्वालामुखी,
गुरुवार की सुबह करीब 4.17 पर अमेरिका के हवाई स्थित किलायू में ज्वालामुखी का धमाका हुआ । जिससे आस-पास के कई हिस्सों में और शहरों में राख और मलवा बारिश की तरह गिरने लगा | इमरजेंसी घोषित करके रहवासियों के लिए सुरक्षित जगह ढूंढने का इंतजाम किया जा रहा है | बता दें कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई लगभग 8848 मीटर की है | लेकिन किलायू में ज्वालामुखी के फटने से निकली राख 9 हजार मीटर से भी ज्यादा ऊंचाई पर गई मतलब करीब 30 हजार फीट की ऊंचाई तक राख उछली है | हवाई सरकार के मुताबिक राख कई किलोमीटर तक हवा में फ़ैल सकती है जोकि प्रमुख टूरिस्ट सेंटर को भी प्रभावित कर सकती है । भूविज्ञानियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जितना हो सके इस राख से दूर निकल जाएं और इसकी राख से बचें |
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि विमानों को बंद कर दिया गया है क्योकि इसकी राख की ऊंचाई 30 हजार फ़ीट तक पहुंच गयी थी जिस ऊंचाई पर हवाई जहाज उड़ते है | इस स्थिति में कुछ दिनों तक फ्लाइट्स बंद रहेंगी | खबरों के मुताबिक ज्वालामुखी से निकली राख में सल्फर डाइऑक्साइड गैस है जो जानलेवा है। ऐसी स्थिति को सुधारने के लिए रेस्क्यू टीमें मास्क के साथ नेशनल हाइवे 130 से ज्यादा लोगों को बचाने पहुंच गई हैं। लोगों को भी मास्क पहनकर रखने को कहा गया है।