गुवाहाटी – असम में बाढ़ के चलते 62 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
सरकार सूत्रों के अनुसार 145 गांव पानी में डूबे हुए हैं और 3,435 हैक्टेयर फसल क्षेत्र को नुकसान हुआ है। बाढ़ के हालात और खराब हो सकते हैं क्योंकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश का अनुमान जताया है। बाढ़ से धेमाजी, लखीमपुर, विश्वनाथ, बारपेटा, चिरांग, गोलाघाट, जोरहाट और डिब्रूगढ़ जिलों में करीब 62,400 लोग प्रभावित हुए हैं।
अधिकारी दो जिलों में पांच राहत शिविर एवं वितरण केन्द्र चला रहे हैं
जहां 203 लोगों ने शरण ली है। बारपेटा, उदालगिरी, लखीमपुर, सोनितपुर और जोरहाट जिलों में कई इलाकों में तटबंधों, सड़कों, पुलों, पुलियाओं और अन्य ढांचों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने 9 से 12 जुलाई के दौरान पूर्वोत्तर में तेज बारिश की संभावना जताई है। इससे असम में बाढ़ की स्थिति बिगड़ सकती है।