श्रीनगर । पिछले दिनों 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकियों को ढेरकर दिया था। बुधवार को उस नाव की फोटो सामने आई है जिसका उपयोग जैश आतंकियों ने झेलम नदी पारकर उड़ी सेक्टर में घुसपैठ करने के लिए किया था। यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।न्यूज एजेंसी ने यह फोटो जारी की है जिसका इस्तेमाल उड़ी सेक्टर में घुसपैठ के लिए आतंकियों ने किया था। फोटो में नाव झेलम के पानी में तैरती दिखाई दे रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद ने सूचना दी कि जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में घुसपैठ करने के संभावित प्रयासों के बारे में सुरक्षा बलों को पहले से ही इशारा किया गया था।उन्होंने कहा था,पिछले कुछ दिनों से हमें उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश के इनपुट मिल रहे थे। इस वजह से जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें इस इलाके में तैनाथ थी। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि उन्होंने सोचा था कि 6 आतंकी मारे गए थे लेकिन 5 आतंकियों के ही शव बरामद किए गए।