हालही में आईपीएल 11 सीजन अभी ख़त्म हुआ हैं। आईपीएल के दौरान सारे टीमों के खिलाड़ी आपस में खेलते हैं
लेकिन आईपीएल के बाद सारे टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। ऐसे में भारतीय टीम भी अफगानिस्तान के साथ टेस्ट मैच खेलने को तैयार हैं। बता दे की अफगानिस्तान की टीम भारत दौरे पर आ रहीं हैं जहा अफगानिस्तान भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी। यह मैच 14 जून 2018 को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम के कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे होंगे। विराट कोहली वर्तमान में होने वाले इंग्लैंड सीरीज के लिए अपने आप को तैयार करने में वयस्त होंगे इसलिए टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों पर सोपि गई हैं।
यह हैं भारतीय टीम अफगानिस्तान टेस्ट के लिए
अजिंक्य रहाणे (कप्तान) वृद्धिमान सहा (विकेटकीपर) शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, आर आश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शामी, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा, और शार्दुल ठाकुर