गाजियाबाद
55 हजार रुपए कैश, कंप्यूटर, एलईडी, रिकॉर्डर समेत अन्य उपकरण बरामद
गाजियाबाद  पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों पर सट्टा लगाने वाले असिस्टेंट प्रफेसर, बीटेक स्टूडेंट, स्टॉक ट्रेडर और फाइनैंस अडवाइजर समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित दो अलग-अलग गिरोह चला रहे थे। सिविल लाइंस से संचालित हो रहे सट्टेबाजों के गिरोह का मास्टरमाइंड ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में मैथ्स का प्रफेसर है। वह गणित से जुड़े टॉपिक प्रोबेबिलिटी के ज्ञान का इस्तेमाल सट्टेबाजी में करता था। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि कोतवाली से 7 और साहिबाबाद क्षेत्र से 8 सटोरियों को पकड़ा गया है। दोनों स्थानों से करीब 55 हजार रुपये कैश, कंप्यूटर, एलईडी, रिकॉर्डर समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।
एसपी सिटी के मुताबिक पुलिस की दो टीमों ने एक साथ कार्रवाई की। एक टीम ने सिविल लाइंस में दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच पर सट्टा लगा रहे असिस्टेंट प्रफेसर सचिन कुमार त्यागी, एडवोकेट बिट्टू, निजी कंपनी के एग्जिक्युटिव प्रतीक कौशिक, फाइनैंस अडवाइजर गुरुप्रीत सिंह, स्टॉक ट्रेडर दीपक गर्ग, मनोज और समीर को गिरफ्तार किया। सातों दीपक गर्ग के ऑफिस में बैठकर सट्टा लगा रहे थे। एक पुराना सटोरिया भी इस गैंग से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि उसी ने बाकी लोगों को सट्टेबाजी के गुर सिखाए और शुरुआत में 100 क्लाइंट दिए। वह फिलहाल फरार है। सभी आरोपित गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में सचिन त्यागी ने बताया कि उसकी पत्नी भी प्रोफेसर है। गिरोह ने आईपीएल के इसी सीजन से सट्टा लगाना शुरू किया था।

Previous articleअमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म १०२ नॉट आउट कल होगी रिलीज़
Next articleमैक्रों – अब चीन को रोकने के लिए भारत, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया का एकजुट होना जरूरी