जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म “गुड लक जैरी” जो कि तमिल मूवी के कोलामवु कोकिला से ली गई हैं
जो कि 2018 में रिलीज़ हुई थी। उसी की हिंदी रिमिक गुड़ लक जैरी जल्द ही मई 2021 में आने वाली है।
लेकिन इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
गुड़ लक जैरी को डायरेक्शन देने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ सेनगुप्ता है
जो तव इंडस्ट्री के भी डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी रह चुके है,
जिन्हें तव सीरियल का पॉपुलर शो बालिका बधू के डारेक्टर थे।
Also Read कृति सैनन का दिखा अवतार,
जान्हवी कपूर को चलानी ऑडी रिक्शा । देखिए इनके कारनामे अलग अलग अंदाज में।
जान्हवी कपूर का यह वीडियो काफी ट्रेन्ड में है,
जिंसमे वह रिक्शे पर सवार होकर सलवार कुर्ता पहनकर रिक्शा चला रही है और उनके ग्राहक पीछे बैठे हुए हूं।
असल मे यह मांजर, जान्हवी कपूर की फ़िल्म गुड़ लक जैरी का जिसकी शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है ।
जान्हवी कपूर अपनी फ़िल्म में नई किरदार से काफी खुश है
दरसअल अभिनेत्री नयनतारा का रोल तमिल मूवी कोलामवु कोकिला में था,
अब जान्हवी “गुड़ लक जैरी” की मूवी में दिखने वाली है कहा जा रहा है
कि इस मूवी को थोड़ा बदल कर दर्शाया जाएगा जिंसमे सर्फ किरदार वही दिखेंगे।
हालांकि रिक्शे पर सवार जान्हवी का यह वीडियो बहुत फेमस हो रहा है
जिसे फैंस पसंद भी कर रहे है। इस फ़िल्म में दीपक डोबरियाल के साथमीता वशिष्ठ,
नीरज सूद और सुशांत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में भी नजर आएंगे.।