बलों ने तीन युवकों की मौत के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तयैबा के आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कल देर रात व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज सुबह कहा, “शुरुआती जांच से इन मौतों के पीछे लश्कर-ए-तयैबा की मिलीभगत जाहिर होती है।” इस मामले में एक पाकिस्तानी तथा दो स्थानीय आतंकवादियों के शामिल होने की आशंका है।
प्रवक्ता ने कहा, “हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।”
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कल रात में कई जगहों पर तलाशी की।
गौरतलब है कि कल देर शाम तीन युवाओं को बारामूला के पुराने शहर की इकबाल मार्केट में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतकों की पहचान असगर शेख, हसीब खान और आसिफ शेख के रूप में की गयी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार युवकों पर बहुत नजदीक से एके राइफल से गोलियां चलायी गयी है।
दिनेश आजादवार्ता