दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 8000 रन पूरे करने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज हैं।
आमला ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप क्रिकेट में 24 वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। यह एकदिवसीय क्रिकेट में अमला की 176वीं पारी थी। इस प्रकार वह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से एक पारी से ही पीछे रह गए हैं।
विराट ने 175 पारियों में एकदिवसीय क्रिकेट में 8000 रन बनाये थे।
वहीं आमला इतने रनों तक पहुंचने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं। उनसे पहले जैक कैलिस, एबी डि विलियर्स और हर्शल गिब्स ने ही 8000 रन बनाये हैं। विश्व कप में आमला का अब तक का सफर खराब रहा है। उन्होंने इस मैच में 55 रन बनाये पर इसके अलावा दो बार वह दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाये।