National News – काफी समय से बीमारियों से जुंज रहें लालू प्रसाद यादव को एक बड़ी राहत मिली हैं।
जानकारी के मुताबिक रांची हाईकोर्ट ने स्वास्थय के आधार पर उनकी अस्थायी जमानत 17 अगस्त तक बढ़ा हैं हैं। गौरतलब हैं की लालू प्रसाद यादव चारा घोटालों के चार मामलों में दोषी पाये जाने के बाद से ही बिरसा मुंडा जेल में थे। पिछले साल 23 दिसंबर को चारा घोटाले में सजा हुई थी। लेकिन इन दिनों ख़राब स्वास्थय के कारण इलाज के लिए अस्थायी जमानत पर बहार हैं। वहीं इस से पहले लालू यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए एक सप्ताह के पैरोल पर बाहर आए थे।
बता दे की इस से पहले बीमारी के कारण लालू यादव को 11 मई से 6 हफ्तों की बेल मिली थी।
इसके बाद उनका इलाज मुंबई और बेंगलुरु में किया गया था। इतना ही नहीं लालू यादव दिल्ली के एम्स सहित कई जगहों पर अपना इलाज करा चुके हैं, लेकिन अभी उनकी तबियत पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। उनके इलाज के दौरान उनकी बड़ी बेटी मीशा, बेटे तेज प्रताप और बहू एश्वर्या हमेशा उनके साथ थे।