इंदौर में कोरोना से चार लोगों की मौत, 560 नए मामले, एक्टिव केस 4600 पार
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत दर्ज,
560 नए मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव केस की संख्या 4638 तक जा पहुंची है।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि जिले में कोरोना
की जांच व्यापक रूप से जारी है। इसी क्रम में यहां बीते 24 घन्टे में कुल जांचे गए 4822 सेम्पल
में 560 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसी के साथ अब तक जिले के 523385 संदेहियों के सेम्पल
जांचे जा चुके हैं। जिनमें 43,846 सामने आए संक्रमितों में से 38,437 स्वस्थ हो चुके हैं।
जिले में कुल 4638 एक्टिव केस है, जिनका इलाज यहां के अलग-अलग निजी-शासकीय
अस्पतालों के साथ होम आइसोलेशन में जारी है। जिले में कोरोना रोगियों की सतत ‘कांटेक्ट ट्रेसिंग’ जारी है।
यहां के 40 से ज्यादा फीवर क्लिनिक पर प्रतिदिन सैकड़ों संदेही कोविड़-19 की जांच जे लिए सेम्पल दे रहे हैं।
जिनका महज आधे घन्टे में रेपिड एक्टीजन और तीन-चार दिनों में आरटीपीसीआर टेस्ट कर परिणाम जारी
किए जा रहे हैं। जिले में अब तक कोरोना से 771 उपचाररत रोगी दम तौड़ चुके हैं।
Read this also: मॉस्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई