देशभर में मेट्रोमैन के नाम से जाने वाले केरल के ई.श्रीधरन को
भारतीय जनता पार्टी ने केरल के मुख्यमंत्री पद का दावेदार बना दिया है.
बता दें की केरल के अंदर आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं
जिसमें भाजपा की सीधी टक्कर वामपंथी पार्टियों से है.
ई.श्रीधरन सिविल सर्विस को छोड़कर पिछले महीने भाजपा में दाखिल हुए हैं
वास्तविकता में तो भाजपा में उनकी एंट्री 2014 के लोकसभा चुनाव में ही
हो गयी थी जब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ की थी
श्रीधरन ने कहा था की मोदी देश के बेहतरीन लीडर्स में से एक हैं और उनके के हाथ में देश का भविष्य उन्नति की और अग्रसर होगा.
भाजपा में शामिल होने की बात पर श्रीधरन का कहना है की मैंने भाजपा में आने का फैसला एक दिन में नहीं लिया है
मेरा उद्देश्य राजनीति करना नहीं बल्कि केरल को तरक्की के रास्ते पर ले जाना है
और भारतीय जनता पार्टी ही मेरे उद्देश्य को पूरा करने में मेरी सहायता कर सकती है.
श्रीधरन पहले इंडियन रेलवे सर्विसेस में कार्यरत थे और अब उन्होंने भाजपा के कामकाज से प्रभावित होकर
भाजपा ज्वाइन कर ली है जिससे भाजपा के अंदर उत्साह का माहौल है
केरल समेत समूचे दक्षिण भारत में श्रीधरन को लोग काफी मानते हैं ऐसे में राजनीति में उनकी एंट्री
और उन्हें मुख्यमंत्री का दावेदार बनाया जाना भाजपा के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है.
कौन है श्रीधरन
आपको बता दें की श्रीधरन का जन्म केरल के पलक्क्ड़ में हुआ था तथा उनकी
शिक्षा-दीक्षा आंध्रपदेश के सरकारी कॉलेज से सम्पन्न हुई थी जिसके बाद वे इंडियन रेलवे सर्विसेस में आ गए थे
रेलवे सर्विसेस में कार्यरत रहने के दौरान उन्होंने कोच्चि,दिल्ली और लखनऊ की मेट्रो में सेवाएं दी थी.
भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ये जानता है की श्रीधरन की केरल में अच्छी खासी पूछपरख है
और इसी के दम पर भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार भी बनाया है