उम्र अब्दुलाह

जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता के बयान कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पत्थरबाजों के खिलाफ नरम रवैये का समर्थन नहीं करती है , पर तंज कसते हुए नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि केन्द्र सरकार के वार्ताकार की सलाह पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इन्हें माफी देने की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में कल एक स्कूल बस पर अज्ञात लोगाें ने पथराव किया था जिसमें दो बच्चे घायल हाे गए थे और इस घटना की सभी नेताओं और अलगाववादियों ने जोरदार निंदा की थी।
दरअसल केन्द्र सरकार की तरफ से नियुक्त किए वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा ने पिछले वर्ष अक्टूबर में विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ कईं दौर की बातचीत के बाद केन्द्र सरकार को लगभग दस हजार पत्थरबाजों के खिलाफ मामले वापस लेने की सलाह दी थी और केन्द्रीय गृह मंत्री ने इसे स्वीकार कर लिया था।
श्री गुप्ता ने स्कूली छात्रों की बस पर हुए पथराव के बाद यह बयान दिया था कि भाजपा पत्थरबाजी करने वालाें के खिलाफ नरम नीति का समर्थन नहीं करती है।
जितेन्द्रवार्ता
Previous articleफीफा का हर दो वर्ष में ‘मिनी वर्ल्ड’ कप का प्रस्ताप
Next articleएएमयू में जिन्ना की तस्वीर को लेकर हुए बवाल