कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के ऑनलाइन परीक्षा घोटाले में शामिल चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि एसएससी ऑनलाइन परीक्षा में रिमोट आधारित सॉफ्टवेयर की सहायता से विद्यार्थियों को नकल कराने के मामले में कुशल नेगी, अनूप राव, नीरज कुमार और दुरेद अली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने स्क्रीन शेयरिंग (दूसरों के कम्प्यूटर स्क्रीन अन्य कम्प्यूटरों पर दिखाना) सॉफ्टवेयर की सहायता से उम्मीदवारों के कम्प्यूटर पर नजर रख नकल करने में उम्मीदवारों की सहायता की थी।
इसके बदले उन्होंने विद्यार्थियों से रुपये लिए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत ने दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। हम उन उम्मीदवारों को खोज रहे हैं, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में नकल कराने के लिए रुपये दिए थे।’ इससे पहले 27 मार्च को भी दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल ने इस मामले में संयुक्त रूप से उत्तरी दिल्ली में एक घर पर छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया था।