कंगना राणावत इन दिनों अपनी शूटिंग में व्यस्त होने के वाबजूद समय निकाल कर किया
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के जिले में स्थित है
जहाँ प्रसिद्ध नेशनल पार्क सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्दान है
जहाँ कंगना ने कई तरह के जानवरों को देखा।
कंगना नेशनल पार्क में जाने से खुद को नहीं रोक पाई।
वेलेंटाइन डे के दिन जहाँ सभी अपने वेलेंटाइन के साथ वेलेंटाइन डे मनाया रहे थे
वही दूसरी तरह कंगना मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में पास
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्दान में भम्रण करते हुए नजर आई थी।
फिहलाल कंगना ने किया इस खूबसूरत उद्दान की सैर जहां उन्हें तारीफ करते करते नहीं थकी।
जिस वजह से अपनी खूबसूरत से फ़ोटो को ट्वीट करते हुए कह डाली यह बात
और कहा – धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सुंदर रविवार को
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी पर गए,
एक बड़े नर बाघ के साथ कुछ खूबसूरत जानवरों को देखा,
शानदार झीलों और दृश्यों ने मेरी सांस ली।
इस अद्भुत दिन के लिए यहां MP Tourism और वन विभाग को धन्यवाद, वास्तव में एक अद्भुत समय था।
लगता यही कुछ दिनों से काफी चर्चा में रहने के बाबजूद भी
कंगना को इस बात से फर्क नही पड़ा वो तो अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए।
खुशमिजाज में नजर आ रही है। दरसअल आने धाकड़ फ़िल्म की शूटिंग
के चलते कुछ कांग्रेस वालों ने मोर्चा लगा दिया था
तो वही शोटिंग को रोककर जाना पड़ा कंगना को ।
फिलहाल इस फ़िल्म का बेसब्री से किया जा रहा है इंतज़ार।