कटरीना कैफ़ आज कल अपने नए दोस्त विकी कौशल के संग अक्सर साथ में देखी जा रही है
इनके अफ़ेयर की ख़बरें मानो दिन ब दिन तेज़ी पकड़ रही है अब रही बात सच की तो जब तक
दोनो सामने आकर क़बूल नहीं करते तब तक हम सभी एक अन्दाज़ के मुताबिक़ बात तो कर ही सकते है।
अभी बात कर रहे है हम न्यू ईयर की शाम की जहाँ कटरीना और विकी (कटरीना-विकी)ने अलीबाघ में न्यूईयर साथ सेलेब्रेट
Also Read नए साल में रणलिया दीपवीर ने दोस्तों के साथ राष्ट्रीय उद्यान में की सफ़ारी
किया अब इतनी ख़बरे साथ में मिलती है तो कोई भी यक़ीनन अफ़ेयर जैसा अन्दाज़ तो लगा ही सकता है
भले ही ये प्यार के पंक्षी क़बूल ना करे पर दुनिया तो इन्हें देख ही रही है।
अभी तक दोनो ने फ़ोटो शेयर तो नहीं की परंतु इनकी फ़ोटो में काफ़ी सामंताए देख सकते है।
कटरीना और विकी कौशल के अफ़ेयर की ख़बरें क़रीब दो सालों से सुन ने में आ रही है।
पहली बार दोनो अम्बानी के होली के फ़ंक्शन में साथ देखे गए थे उसके बाद क्रिसमस में विकी उनके घर पर भी दिखे।