कनाडा के PM ट्रूडो ने भारत से मांगी वैक्सीन
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कल भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की।
ट्रूडो ने मोदी से कोरोना वैक्सीन की भी मांग की जिस पर मोदी ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कल रात को एक ट्वीट किया था
जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि
“अपने दोस्त जस्टिन ट्रूडो से बात करके खुश हूं।
मैंने उन्हें आश्वासन दिया है
कि भारत कनाडा द्वारा मांगे गए COvid टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
हम जलवायु परिवर्तन और वैश्विक आर्थिक सुधार जैसे
अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहयोग जारी रखने पर भी सहमत हुए।”
बता दें कि इससे पहले कनाडा के PM ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया था।
ट्रूडो ने किसान आंदोलन को लेकर कई ट्वीट किए थे।
कनाडा ने भारत सरकार द्वारा पारित किए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ
भारत में चल रहे किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया था.
जस्टिन ट्रूडो ने कहा था, “कनाडा दुनिया में कहीं भी किसानों के शांतिपूर्ण
प्रदर्शन के अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा रहेगा.”
भारत ने इसपर कड़ा विरोध जताया था.
भारत ने कहा था, ”किसानों के आंदोलन के संबंध में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
और वहां के कुछ अन्य नेताओं की टिप्पणी देश के आंतरिक मामलों में एक ‘अस्वीकार्य हस्तक्षेप’ के समान है.”