करीना कपूर खान इन दिनों खुशी से सांतवे आसमान में जा चुकी हैं।
और एक एक गिनती को बेसब्री से गिन रही है, कि कब कटेंगे उनके पूरे दिन।
जी हां हाल ही करीना ने अपने इंस्टाग्राम में 9 मंथ का बेबी बम्प का वीडियो डाला है जिंसमे उनकी खुशी साफ झलक रही है।
करीना ने प्यारा सा आसमानी कलर का गाउन पहना है जिंसमे वो पॉय से कम नहीं लग रही है।
और उनके लाल गाल उनकी मुस्कुराहट को और निखार रहे है।
करीना और उनके पति सैफ अली खान से नही हो रहा है इन्तज़ार क्यंकि बेबी की डेट जल्द ही आने वाली है।
Also Read बॉलीवुड ख़बर -कंगना और तापसी पनों के बीच फिर हुई तूतू में में।
लेकिन उसके वाबजूद भी करीना मीडिया के सामने भी नज़र आ रही है
और बड़े उत्साह से अपनी खुशी को प्रकट कर रही है फिर से दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे है
जिसकी खुशी उनके चेहरे पर दिख रही है।
सूत्रों के अनुसार करीना एक छोटे से प्यारे नन्हे मेहमान को जन्म फरवरी में देंगी।
करीना कपूर खान की लास्ट मूवी गुड न्यूज देने के बाद,
आमिर खान के साथ आने वाली फिल्म “लाल सिंह चढ़ा” पर किरदार निभानेवाली है
जिसकी शूटिंग आमिर अली खान ने शुरुवात कर दी है यह फ़िल्म अगले साल में रिलीज होने जा रही है।
करीना कपूर इन दिनों अपने बेबी बम्प के साथ काफी एक्टिव है जिससे नए नए तरह से सोशल मीडिया में एक्टिव है।