MP News -दो युवक में हुआ था चैलेंज फेसबुक पर
MP News- मध्यप्रदेश राज्य में हुए उपचुनाव 2020 में अशोक नगर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद बुधवार को युवक कांग्रेस के दो युवा कार्यकर्ताओं ने अपना मुंडन कराया। यह मुंडन इन दोनों युवाओं ने शहर के प्रसिध्द तुलसी पार्क चौराहा पर कराया है। चुनाव से पहले युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत रघुवंशी ने फेसबुक पर चैलेंज दिया था कि कांग्रेस की हार हुई तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे।
मुंडन के दौरान हेमंत रघुवंशी ने कहा कि कांग्रेस की हार हुई है। इसमें कहीं ना कहीं हम लोगों की ही कमी रही होगी । जब चुनाव चल रहा था तो उन्हें जो माहौल लगा और जनता का समर्थन मिला, उसे देख कर वह अपनी कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर पुरी तरह से आश्वस्त थे।
हेमंत रघुवंशी ने कहा कि उन्होंने जो बात फेस बुक पर बोली थी, वे उस पर अटल रहे और इसीलिए आज चौराहे पर अपना मुंडन करा रहे हैं। इनके साथी नीरज रघुवंशी ने भी मुंडन कराया। यह माजर देख कर चौराहे पर बड़ी संख्या में रहागीर एकत्र होकर देख रहे थे।
कल्पना तेवर