एक बार फिर से दिखने वाली है यह जोड़ी टाइगर श्राफ और (Kriti Sanon )कृति सैनन की,
जो कि “हीरोपंती” से काफी मशहूर जोड़ी रही है इनकी जोड़ी को फैन्स ने बहुत पसंद किया है।
इस फ़िल्म के डायरेक्टर विकास बहल है जो कि सुपर 30, क्वीन जैसी कई हिट फिल्में बना चुके है।
कृति सैनन (Kriti Sanon) के ट्रेलर की पहली झलक सामने आई है।
Also Read More updates of Bollywood celebrities news
कृति सैनन बाइक पर एक्शन करते हुए नजर आएगी।
जिंसमे उनके नए लुक को देख कर तारीफें बटोर रही है।
कृति सैनन ने अपने ट्विटर एकाउंट में गणपत के फ़िल्म का कुछ सेकेंडो का वीडियो डालते हुए कहा है कि मिलिए JASSI से !!
इसके लिए सुपर डुपर एक्साइटेड !!
मेरे बहुत खास टाइगर श्रॉफ के साथ एक बार फिर से टीम बनाना है
शूट के शुरू होने का इंतज़ार नहीं कर सकते है।
इस फ़िल्म की शूटिंग की शुरुआत जल्द होने वाली है
इस फ़िल्म को 2022 में रिलीज कर सकते है फिहलाल इसकी डेट सामने नही आई है।