कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 8000 के पार पहुंची, महाराष्ट्र-दिल्ली में संक्रमण 1000 से ऊपर

नई दिल्ली – देश में कोरोना संक्रमण के शनिवार को 724 नए मामले रात 10 बजे तक सामने आ गए थे। इस तरह 8323 लोगों को इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से 7147 एक्टिव हैं। 896 ठीक हो गए हैं और 280 की मौत हो गई है।


संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र और दिल्ली का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र एक बड़ा राज्य है, इसलिए वहां पर 1761 मरीजों की संख्या अनापेक्षित नहीं है, किंतु जिस तरह दिल्ली में 1069 मामले सामने आए हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली में कोरोना खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। महाराष्ट्र में 1446 और दिल्ली में 1023 सक्रिय मामले हैं।

बाकी या तो ठीक हो चुके हैं या उनमें से कुछ की मृत्यु हो गई है।

तमिलनाडु भी ज्यादा पीछे नहीं है आज वहां पर 58 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 969 पहुंच गई, जिसमें से 44 ठीक हो गए हैं और 10 की मौत हो गई। इस प्रकार यहां पर अभी सक्रिय मामले 915 हैं।


भीलवाड़ा मॉडल अपनाकर चर्चित हुआ राजस्थान अब संक्रमण के मामले में एकदम से उभर कर सामने आया है। आज वहां 117 नए संक्रमित सामने आए जिसके बाद इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 678 पहुंच गई। जिनमें से 116 ठीक हो चुके हैं और तीन की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार यहां पर 559 सक्रिय केस हैं।


संक्रमण के मामले में तेलंगाना की स्थिति में आज थोड़ा सुधार देखने को मिला आज वहां कोई नया मामला सामने नहीं आया। वहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 487 है जिसमें से 45 ठीक हो चुके हैं और 12 की मौत हो चुकी है। इस प्रकार 430 सक्रिय मामले हैं। गुजरात में संक्रमण के 90 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या 468 हो गई जिसमें से 44 ठीक हो गए हैं और 22 की मृत्यु हो गई है।

राज्य में 402 सक्रिय मामले हैं। उत्तरप्रदेश में भी आज 19 नए संक्रमित लोग मिले

जिससे यहां पर संक्रमण का शिकार होने वाले लोगों की संख्या 452 हो गई जिनमें से 402 सक्रिय हैं। क्योंकि 47 ठीक हो चुके हैं और 5 की मृत्यु हो चुकी है। मध्यप्रदेश में भी संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और यहां 500 के करीब संक्रमित लोगों की संख्या पहुंच चुकी है जिनमें से 39 ठीक हो गए हैं लेकिन 39 लोगों की मौत होने के कारण देश में मौत के मामले में मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर है।


आंध्रप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले सामने आने के बाद यहां भी संख्या 400 के पार पहुंच गई। यहां पर कुल 405 लोगों को यह संक्रमण हुआ है, जिसमें से 10 ठीक हो गए हैं 6 की भर्ती हो गई है और 389 सक्रिय हैं। केरल में आज फिर से 10 नए मरीज सामने आए और संख्या 373 पहुंच गई। यहां पर 19 नए मरीज ठीक हुए इस प्रकार ठीक होने वालों की संख्या 143 पहुंच चुकी है जो कि महाराष्ट्र के बाद सर्वाधिक है।

यहां पर दो लोगों की ही मृत्यु हुई है और 228 सक्रिय केस हैं।

जम्मू कश्मीर, कर्नाटक जैसे राज्यों में भी आज नए 25 मामले सामने आए। दोनों राज्यों में क्रमशः 224 और 215 मामले हैं। हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में 100 से ऊपर मामले हैं। बिहार, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, झारखंड, लद्दाख, अंडमान और निकोबार आइलैंड जैसे राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेशों में मामले अभी 70 के अंदर ही हैं। 15 राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेशों में आज कोई नए मामले सामने नहीं आये।

Previous articleडायल-100 की मानवीय पहल लॉक
Next articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की