छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार
छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के पांच लोगो ने की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के केन्द्री में एक ही परिवार के पांच लोगों ने बीती रात कथित रूप से आत्महत्या कर ली।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्री में कमलेश साहू का शव फंदे पर लटका मिला जबकि जबकि मकान के दूसरे कमरे में मृतक की मां,पत्नी एवं दो बच्चो का शव मिला।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई।घटना की जांच की जा रही है।शुरूआती जांच में सभी के आत्महत्या करने की आशंका जताई गई है।इसके पीछे कारण आर्थिक तंगी को माना जा रहा है।


गृह मंत्री ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रशेखर साहू मौके पर पहुंच गए,और परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हे सांत्वना दिया।उन्होने राज्य सरकार से मामले की जांच एवं पीडित के परिजनों को पर्याप्त आर्थिक मदद देने की मांग की है।

Previous articleकार्तिक आर्यन और तापसी पन्नू को लेकर फिल्म बनयेंगे शाहरुख खान
Next articleरूसी, पाकिस्तानी स्नाइपर संयुक्त सैन्य अभ्यास में हुए शामिल