छत्तीसगढ़ में मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण कुमार ध्रुव ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के गंभीर सिंह को 38 हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी।
श्री ध्रुव मणगणना के प्रारंभिक चरण से ही बढ़त बनाए हुए थे। वह 19वें राउंड तक करीब 35 हजार मतों से आगे थे। अंतिम दौर की मणगणना के बाद मतों का अंतर 38,197 हो गया।
प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक श्री ध्रुव को कुल 83,561 मत मिले जबकि श्री सिंह को 45,364 मिले हैं।
मरवाही विधानसभा सीट विधायक, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद रिक्त थी।