हाल ही में अनन्या पांडे की कजन अलाना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक घटना शेयर की। इस
तस्वीर एक महिला ने उन्हें रेप की धमकी दी। महिला ने फोटो पर कॉमेंट किया कि उनका गैंगरेप
हो जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने बिकीनी पहनी है। इतना ही नहीं, उस महिला ने अलाना की मां को
भी मेसेज किया था। इस बारे में अलाना ने लिखा कि एक महिला ने मेरे पोस्ट पर कॉमेंट करके
लिखा कि मेरा गैंगरेप होना चाहिए क्योंकि मैंने बिकीनी में फोटो पोस्ट की थी। इसके बाद उसने
मेरी मां और पिता को टैग किया ताकि वो लोग इसे देख लें। काश मैंने स्क्रीनशॉट रख लिया होता है
लेकिन मैं इतनी डर गई थी कि जैसे ही मैंने इसे देखा उस महिला को ब्लॉक कर दिया और तुरंत
इंस्टाग्राम से कॉमेंट डिलीट कर दिया। अलाना ने बताया कि उन्होंने उस महिला की प्रोफाइल चेक
की तो देखा कि वह शादीशुदा थी और उसकी अलाना से छोटी बेटी है। अलाना ने कहा कि मैं समझ
नहीं पाती हूं कि आप किसी और के बच्चे के लिए ऐसी विश कैसे कर सकती हैं।