करोड़ो का माल जलकर खाक
इलाहाबाद – कीडगंज थाना क्षेत्र के रामबाग में लालू जी एंड संस के टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई हैं जिसके चलते गोदाम में रखा माल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया हैं। दमकाल की गाड़िया आग बुझाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहीं हैं। मौके पर अभी 12 – 13 गाड़िया आज बुझाने में जुटी हैं। आग की लपटे इतने खतरानक हैं की वहा स्थित लोगों को फ़ौरन वहा से निकल लिया गया हैं। इसके साथ ही वहां से आने जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया हैं।
बता दे की लालू एंड संस देश के जाने मने सप्लायर में से एक हैं।
देश भर में उनको उनके नाम से जाना जाता हैं। कुंभ एंड कुंभ और माध मेले में टेंटो के सबसे बड़े सप्लायर मने जाते हैं। ऐसे में इनके गोदाम में लगी आग इनके लिए काफी बड़ा नुकसान साबित हो सकती हैं।