टोक्यो

जापान के ओइटा में बुधवार को भूस्खलन में तीन घर जमींदोज हो गए, इस घटना में छह लोगों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस और सरकारी अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि यह हादसा येबकेई में रात करीब 3।50 बजे हुआ। बचाव अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना स्थल से मिट्टी हटाने के लिए भारी उपकरण मंगाए हैं।

Previous articleराबड़ी :नीतीश मेरे परिवार की हत्या कराना चाहते हैं
Next articleप्रधानमंत्री देंगे बस्तर नेटवर्क व आयुष्मान भारत की सौगात