जावड़ेकर-केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि राजनीतिक
पार्टियों का भारत बंद को समर्थन करने महज एक पाखंड है।
जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा,“कांग्रेस के नेतृत्व वाली सप्रंग सरकार एपीएमसी
को खत्म करने के लिए कानून लायी थी और इनकी पार्टियों की सरकार
ने इसे लागू करने पर सहमित जतायी थी। इससे इनके पाखंड की पोल खुलती है।”
उन्होंने कहा,“मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि किसानों को न्यूनतम समर्थन
मूल्य मिलता था और आगे भी मिलता रहेगा यह पिछले 55 वर्षों से दिया जा रहा है
और भविष्य में भी इसे जारी रखा जाएगा। किसानों की भलाई ही हमारी सरकार का मूल मंत्र है।”