एक बार फिर एयरचीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने डिफेंस सिस्टम की खरीद और डिलीवरी में हो रही देरी पर सामने आकर कहा कि ऐसा एक भी प्रोजेक्ट नहीं जो समय पर पूरा हुआ हो। ये बहुत ही गंभीर और सोचने वाली बात है कि हम ऐसा वादा क्यों करते हैं, जिसे पूरा नहीं कर सकते। कई बार काॅन्ट्रेक्ट पर साइन समय ही पता होता है कि ये समय पर होगा या नहीं। फिर भी साइन कर देते हैं। जिससे पूरा सिस्टम खराब हो जाता है।
यह पहला मौका होगा जब किसी सेना प्रमुख्य ने इस तरह सामने आकर सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं। सीआईआई एनुअल बिजनेस समिट में एयर चीफ मार्शल ने कहा कि टाइमलाइन एक बड़ा मुद्दा है। समय से डिफेंस प्रोजेक्ट पूरा न होने की वजह से ऑपरेशनल तैयारी पर असर पड़ता है।
इसके पूर्व भी एयर चीफ मार्शल ने 8 जनवरी को तेजस लड़ाकू विमानों की डिलीवरी पर हो रही देरी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी।
एयरचीफ मार्शल ने कहा कि हमें आज की जरुरत आज ही पूरी करनी होगी। हमें आज के लिए तैयार रहना होगा तभी भविष्य के लिए भी तैयार हो सकेंगे। आने वाले 10 साल में इंडस्ट्री से ज्यादा आउटपुट मिलेगा, लेकिन जो जरुरत आज है, वो आज पूरी करनी होगी।
हमें सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग के बारे में ही नहीं डिजाइनिंग के बारे में बात करनी चाहिए। हमें सेना और इंडस्ट्री के बीच भरोसे की जरुरत है। हमें बहुत खुलापन दिखाने की जरुरत है। एक बार हम जब किसी चीज के लिए प्रतिबद्ध हो जाते हैं, तो हमें उसे पूरा करना चाहिए। मेरा मानना है युद्ध तब जीते जाते हैं जब हमारी सेनाएं मजबूत होती हैं। उन्हें मजबूत बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
एयर चीफ मार्शल ने कहा कि युद्ध के तौर तरीके बदल रहे हैं। हर दिन नई टेक्नोलॉजी आ रही है। ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया कि हम किस दिशा में जा रहे हैं और भविष्य में हमें क्या करना है। तभी हम भविष्य में भी अपने मकसद को हासिल करने में सक्षम होंगे। आपरेशन सिंदूर को राष्ट्रीय जीत बताया। यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता का प्रतीक है। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकाने पर सटीक हमले किए गए।