अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित कॉमर्शियल बिल्डिंग ट्रंप टावर में आग लगने की खबर है। स्थानीय समायानुसार शनिवार शाम छह बजे हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि छह लोग जख्मी हुए हैं। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। बता दें कि इसके पहले जनवरी के दूसरे हफ्ते में भी ट्रंप टावर की एक मंजिल पर आग लग गई थी।
हालांकि, उसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। ट्रंप टावर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वामित्व वाली कॉमर्शियल बिल्डिंग है। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी। उन्होंने कहा, अब आग पर काबू पा लिया गया है। फायरमैन ने बहुत अच्छा काम किया है, धन्यवाद! बता दें कि ट्रंप टावर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा घर है। हालांकि, अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ट्रंप ने यहां बहुत कम समय गुजारा है।