वाशिंगटन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील ने कहा कि सन 2006 में कथित रूप से ट्रंप से यौन संबंध बनाने वाली पोर्न स्टार को उन्होंने अपनी जेब से 130,000 डॉलर यानि लगभग 80 लाख रुपए दिए थे। ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन ने बताया उन्हें स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान करने के लिए ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन या ट्रंप के प्रचार अभियान से कोई राशि नहीं दी गई थी।
कोहेन ने कहा कि मिस क्लिफोर्ड को किया गया भुगतान लीगल था और यह कैंपेन या किसी व्यक्ति द्वारा कैंपेन पर किए गए खर्च से नहीं लिया गया था। बता दें कि डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है। पिछले महीने कहा गया था कि कोहेन ने अक्तूबर 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान ट्रंप के साथ कथित यौन संबंधों की बात उजागर नहीं करने के एवज में 130,000 डॉलर लिए थे। दावा किया गया था कि डोनाल्ड ट्रंप और उनकी मुलाकात 2006 के एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान हुई थी। डेनियल्स ने दावा किया था कि उनका और ट्रंप का लंबे समय तक अफेयर चला। यह उस समय की बात है जब ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ने बेटे बेरोन को जन्‍म दिया था। बेरोन ट्रंप की उस समय उम्र मात्र चार माह की थी। डेनियल्स ने ट्रंप के साथ उनके रिश्ते के बारे में कई बातें सार्वजनिक कीं।

Previous articleवैलेंटाइंस डे के विरोध में गधे और कुत्ते की कराई शादी
Next articleहेमंत कटारे मामला युवती ने कहा आईजी की भूमिका की भी हो जांच