ट्रम्प का ट्वीटर अकाउंट किया बंद
बीते दो दिन पहले व्हाइट हाउस और कैपिटल हॉल में डॉनल्ड ट्रम्प समर्थकों का उपद्रव से अमेरिका
की जो किरकिरी दुनिया के सामने हुई वो बात तो एक तरफ़ है।
इस घटना के बाद ट्रम्प का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है जो ट्रम्प क़तई रास नहीं आ रहा है।
ट्रम्प ने इसके ऊपर ग़ुस्से में कहा की वो इस बात पर चुप नहीं बेठेंगे बल्कि ये एक ग़ैर क़ानूनी कार्य उनके विरुद्ध किया गया है
उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश की गई है।
Also Read महात्मा गांधी की दक्षिण अफ़्रीका से वापसी पर, मनाया जाता है प्रवासी दिवस
ऐसे समय में जब ट्रम्प समर्थक कुछ भी कर गुज़रने के लिए सिरफिरे हो गए है
तो ट्रम्प का ट्वीटर अकाउंट बंद करना एक बौद्धिक क़दम माना जा रहा है
ये बात अलग है की ट्रम्प और उनके समर्थको को ये रास तो नहीं आएगा
परंतु सुरक्षा की दृष्टि से ये उचित क़दम उठाना अनिवार्य था।