डाउन के दौरान फल सब्जियाँ ले जा रही गाड़ी हुई खराब सूचना पर डायल-100 सेवा द्वारा खाना उलब्ध कराया एवं गाड़ी ठीक कराई
भोपाल – रविवार को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला मंदसौर थाना वाय.डी. नगर के अंतर्गत महू-नीमच रोड पर कॉलार की गाड़ी खराब हो गई है एवं वह भूखा है ।
उक्त सूचना प्राप्ति पर डायल-100 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया । एफ़आरवी स्टाफ द्वारा मोके पर पहुँचकर कॉलर एवं ट्रक चालक स्टाफ को खाना दिया एवं मैकेनिक को बुलाकर उनका ट्रक ठीक कराया एवं उन्हें उनके गंतव्य रवाना किया गया ।
जानकारी अनुसार चालक अपने ट्रक से आवश्यक वस्तुएं फल सब्जियाँ लेकर महाराष्ट्र से राजस्थान जा रहा था । रास्ते मे उसकी गाड़ी खराब हो गई और लॉकडाउन के कारण उसे मैकेनिक भी नहीं मिल रहा था । उसके द्वारा डायल-100 सेवा द्वारा पुलिस से मदद चाही गई ।
मौके पर पहुँचकर डायल-100 स्टाफ आरक्षक शिवलाल एवं चालक शहजाद द्वारा उसकी मदद की गई । मध्यप्रदेश पुलिस की इस त्वरित आपातकालीन सेवा से कॉलर एवं उसके साथी बहुत प्रभावित हुये एवं उनके द्वारा पुलिस स्टाफ को धन्यबाद दिया गया ।