राजधानी की खजूरी थाना पुलिस ने तूमड़ा जोड़ ग्राम फंदा से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पालिथिन में रखा करीब डेढ़ किलो गांजा जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार चंदन उर्फ चंदू रायकवार खजूरी इलाके का रहने वाला है। बीती सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी, की आरोपी गांजा की खेंप देने के लिए तूमड़ा जोड़ पर खड़ा है।
सूचना के बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब 10 हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से यह जानने मे जुटी है, की वो यह गांजा कहॉ से लेकर आ रहा था ओर इसकी डिलेंवरी किसे देने की फिराक मे था।