नए साल में रणलिया दीपवीर ने दोस्तों के साथ राष्ट्रीय उद्यान में की सफ़ारी
2021 मानो उम्मीदों के साथ ख़ुशियों का पिटारा लेकर आया है जहाँ दुनिया का हर व्यक्ति अपने
अनुरूप नए वर्ष का जश्न कुछ अलग अन्दाज़ में मना रहा है।
तो बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्थिया भी कहाँ रुकने वाली थी ।
रणबीर कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फ़ोटो शेयर की जिसमें वो आलिया भट्ट,
शहीन भट्ट और सोनी रजदान के साथ जिप्सी में सफ़ारी करते हुए नज़र आए।
Also Read कटरीना- विकी ने न्यू ईयर किया साथ में सेलेब्रेट
इसमें दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह भी शामिल थे। आपको बताना चाहेंगे कि वो नए
साल में अपने देश के राष्ट्रीय उध्यान में रणथम्भोर जो की राजस्थान में है वहाँ जाकर अपना समय बिता रहे है।
इसमें वो सभी कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क भी लगाए हुए है।
हम आपको भी बताना चाहेंगे की पहले सुरक्षा अपनाए फिर ख़ुशियों को गले लगाए।
ये सभी बड़ी हस्थिया हमें भी कही ना कही यही संदेश देती है।