नायडू
नायडू ने दी बाल दिवस पर बच्चों को बधाई

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बाल दिवस पर बच्चों को बधाई देते हुए कहा है कि अच्छे गुणों का विकास बचपन में ही किया जाना चाहिए।

श्री नायडू ने शनिवार को एक संदेश में कहा कि बच्चों का पालन पोषण प्रेम और सम्मान के साथ किया जाना चाहिए।

श्री नायडू ने ट्विटर पर कहा, “सभी प्यारे बच्चों को ‘बाल दिवस’ की बधाई! बच्चे इस देश का भविष्य हैं, अतः उनका पालन-पोषण प्यार और सम्मान से किया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि नैतिकता, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, बड़ों का आदर, संस्कृति और प्रकृति का सम्मान जैसे गुण बच्चों को छोटी उम्र से ही सिखाने चाहिए।

Previous articleमध्यप्रदेश में कोरोना मरीज बढ़ने का क्रम जारी, 1048 नए मरीज
Next articleMP News -शिवराज ने पी मुरलीधर राव को बधाई दी