पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी ने दिल्ली हाईकोर्ट में संपत्तियां सील करने को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है. याचिका में धनशोधन निवारण अधिनियम, 2002 पीएमएलए प्रावधानों के तहत उनकी चल-संपत्तियों को सीज करने संबंधी आदेश को रद्द करने की मांग की है.
कोर्ट से नीरव के खिलाफ सर्च वारंट की कॉपी देने का आग्रह किया गया है. याचिका में ईडी द्वारा दर्ज एन्फोर्समेंट केस इन्फर्मेशन रिपोर्ट (ईसीआईआर) की कॉपी देने की मांग की गई है. ईडी द्वारा सर्च व प्रॉपर्टी आदि सीज करने को लेकर गाइडलाइन बनाने की मांग की गई है