इस बीते साल को हम अलविदा इस कदर करना चाहते हैं,
बास चले तो आज ही करदे
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,जब जब २०२० को याद करते हैं
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल के अलविदा विदा की यादो का जश्न मनाते हैं!
इस नए साल में, मे दुआ करता हूँ
जो तू चाहे वो तेरा हो नसीब हो जाए ,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो जाए,
कमियाबी चूमे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार…
नए साल मैं सबसे बेहतर तरीक़े घर बेठे पैसे कमाने के जानिए
हम आपके दिल में रहते हैं,
आप कियूं सारे दर्द अकेले सहते हैं,
कोई हम से पहले आपको मुबराक न कर दे,
इसीलिए सबसे पहले हम आपको हैप्पी न्यू ईयर Happy New Year 2021 कहते हैं
जो बीतना था वो बीत गया, वह 2020 था
आने वाला नाया साला है,2021
हम ने करदिया आपको एडवांस में विश
ताके हम से पहले कोई और आपको क्या विश नाकर सके
इसीलिए सबसे पहले आपको हम आपको New Year “हैप्पी न्यू ईयर”
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की बहोत सारि मुबरक बाद
फूल खिलेंगे गुलशन में खूब खूबसूरती नज़र आएगी
फिछले साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर खूब जश्न मनाएं नए साल का,
हँसी ख़ुशी से अलविदा करे २०२० का
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
Love for everyone in everyone’s hearts,
a festival of happiness brought every day,
come with this hope, forget all the grief,
we all welcome New Year
आँखों में नए स्वर, नई प्रसन्नता, नई उमंग,
नए आकाश से संपर्क करने में विश्वास,
नए साल में आत्मविश्वास,
आइए हम पुराने मौसम की छाया को बदल दें,
नया अमृत नई यात्राएं लाए, अच्छा नया साल मुबारक हो!
नए साल की शुभकामनाएं!