मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बरवासिन गांव में आज पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
घायल को उपचार के लिये मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार देवगढ़ थाना क्षेत्र के बरवासिन गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर रविन्द्र नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान अमर सिंह नामक एक व्यक्ति गोली लगने घायल हो गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।