कर्नाटक विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पूरे देश भर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही हैं । बता दे कि तेल कंपनियों ने आज फ़िर से पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी करने का एलान किया हैं।
पेट्रोल के दामों में लगभग 22 से 23 पैसे का इजाफा हुआ हैं जबकि डीजल में 22 से 24 पैसे की बढ़ोतरी की गई हैं । जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75.32 पर पहुँच गया हैं वहीं डीजल का दाम 66.79 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया हैं । जिससे एक बार फ़िर आम आदमी की जेब भारी हो गईं हैं ।