साजिद नाडियावाला प्रोडक्शन हाउस से बन ने वाली बच्चन पांडेय
फ़िल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है।
लीड रोल में अक्षय कुमार, कृति सनॉन आपको दिखने वाले है
इस फ़िल्म की कास्टिंग में बॉबी देओल, जेक्लीन फ़र्नांडीस, अरसद वारसी एवं पंकज त्रिपाठी भी दिखेगे।
Also Read दीपिका की बर्थडे पार्टी होस्ट की उनके पार्ट्नर रणवीर ने, उमड़ा सितारों का सैलाब
कहानी में अक्षय कुमार गैंगस्टर के किरदार में दिखेंगे
वही कृति सनॉन पत्रकार का किरदार निभाएँगी।
फ़र्हाद सामझि के निर्देशन में बन ने जा रही इस फ़िल्म (बच्चन पांडेय)की शूटिंग
अभी जैसलमेर में चल रही है। बड़े प्रोरडक्शन हाउस की इस तरह की फ़िल्म
काफ़ी समय बाद आ रही है अक्षय कुमार फ़ैन क्लब भी इस ख़बर
से बहुत उत्सुक और ख़ुश नज़र आ रहे है इसके पोस्टर भी रिलीज़ हो चुके है।