शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर काफी खुश हैं। इस फिल्म को क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है। वहीं इसे टायलेट एक प्रेम कथा के मशहूर डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह डायरेक्ट करेंगे। जब फिल्म के नाम की घोषणा हुई थी उसी समय शाहिद के नाम की घोषणा कर दी गई थी। वहीं फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। 6 जनवरी को यामी गौतम ने ट्विटर पर फिल्म के साथ जुड़ने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा- क्रिआर्जा के साथ बत्ती गुल मीटर चालू की यात्रा करने को लेकर काफी खुश हूं। इसे लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।