कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री
और दिवंगत अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक है।
कंगना फिल्म में जयललिता का किरदार निभाती नजर आयेगी।
कंगना ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। कंगना रनौत ने ट्वीट कर बताया की शूटिंग पूरी
होने के बाद उन्हें मिक्स फीलिंग हो रही है।
कंगना ने लिखा, “और फिल्म रैप हो गई, आज हमने अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट
‘थलाइवी’ के क्रांतिकारी नेता की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली। ऐसा बहुत कम होता है
कि एक एक्टर को ऐसे किरदार मिल जाए जो उसके अंदर जिंदा हो उठे।
मैं उनसे प्यार कर बैठी, लेकिन अब अलविदा कहने का समय आ गया है। मिक्स फिलिंग हो रही है।”
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने फिल्म थलाइवी को जिंदगी में एक बार मिलना वाला बड़ा मौका बताया.
साथ ही उन्होंने अपनी टीम को टैग कर धन्यवाद कहा।