बॉलीवुड
बॉलीवुड बॉयकॉट का ट्रेन्ड आखिरकार कब होगा खत्म ?

बॉलीवुड में लगातार फिल्मों के रिलीज होने की सूचना मिल  रही है

पहले की तरह अब फिल्मों की शूटिंग भी होने लगी है कहा जाता है कि किसी के चले जाने से ना दुनिया रुकी है

और ना ही बॉलीवुड की दुनिया रुकेगी। लेकिन सुशान्त सिंह राजपूत को गए 9 महीने ज्यादा हो गया,

फिर भी उनके जाने का सदमा उनके फैन्स अब तक नहीं भूल पाए है।

फिलहाल फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म तूफान को बॉयकॉट करने का ट्रेन्ड चलने लगा है।

लोगों ने दावा किया, जब तक सुशांत को नहीं मिलेगा न्याय तब तक फिल्मी दुनिया को करेंगे बॉयकॉट।

फरहान अख्तर 

दरसअल हाल ही में फरहान अख्तर की फ़िल्म तूफान 21 मई ओटीटी प्लेटफार्म ऐमेज़ॉन प्राइम पर होने वाली है

रिलीज़। जिसका टीज़र 12 मार्च को होने जा रहा था रिलीज ,

लेकिन टीज़र से पहले ही बॉलीवुड में हो गया हंगामा और जनता ने

फिर से एक बार #bollywoodboycott का ट्रेंड कर दिया है चालू ।

यह मुद्दा फिर से उठाया कि जब तक सुशांत सिंह राजपूत को नहीं मिलेगा न्याय तो बॉलीवुड का कर दिया जाएगा बॉयकॉट।

जिस वजह से तूफान का टीज़र आने में आ रही है रुकावट।

हालांकि फरहान अख्तर ने इस फ़िल्म के टीज़र की घोषणा की हुई है

लेकिन उनके इस ट्वीट में लोगों ने आपत्ति दिखाई है और

एक यूजर ने माफी मांगते हुए कहा कि सॉरी हम नही देखेंगे

आपकी फ़िल्म और एक तो यूजर ने बॉयकॉट बॉलीवुड का अलार्म फिर याद दिला दिया है।

@FarOutAkhtar

फिलहाल यह कयास लगा रहे है कि जिन फिल्मों के रिलीज होने की डेट आ गई है

तो क्या बॉलीवुड पर होगा इसका असर या फिर से सुशांत के फेन्स का फिर से फूटेगा गुस्सा।

हालांकि देखा यह भी गया है कि कुछ यूजर को बॉलीवुड बॉयकॉट से नहीं हो रहा है।

हाल ही कुछ दिन पहले रिया ड्रग्स के मामले में फिर आया नाम

और सुशांत को जस्टिस दिलाने की मुहिम एक बार फिर चलने लगी।

जिस तरह बॉलीवुड का पहला ऐसा एक्टर है जिसके जाने के बाद भी

उसे न्याय दिलाने को मांग अभी तक हो रही है। अंदाज़ा यही लगा रहे है कि यह लड़ाई आगे तक जा सकती है। 

Previous articleपबजी मोबाइल 1.3 अपडेट- कब आएगा भारत मे ?
Next articleUS Best USAA Credit Card For College Students