बॉलीवुड में आये दिन किसी न किसी के बीच हो रही है जंग।
जहां पहला नाम कंगना रनौत जो किसी भी मुद्दे पर अखाड़े में उतर आती है और
अपने बेबाक तरह से लोगोँ पर निशाना साधती है। बात चाहे राजनीति से जुड़ी है
या फिल्मों की दुनिया से कंगना बोलने से चूकती नही है हाल ही में
कंगना रनौत किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में शामिल रहती है.
अगर बात करें बॉलीवुड के निर्देशक करन जौहर की तो जब जब नेपोटिसिम का जिक्र उठा है
तब तब कंगना ने करन जौहर पर सीधा आरोप ही लगाया है
जिस वजह से करन जौहर और कंगना के बीच कहासुनी का सिलसिला देखने को मिला है तो कभी रितिक रोशन हो,
स्वरा भास्कर,दिलजीत दोसाँझा तो कभी सुपर स्टार सदाबहार उर्मिला मातोंडकर और अब निशाने पर आ गई है तापसी पन्नू।
कंगना ने तापसी पन्नू को कहा – तुम रहोगी सस्ती।
अगर देखा जाए तो तापसी पन्नू और कंगना के बीच कई बार तू तू में में का सिलसिला बना ही रहा है
लेकिन एक बार फिर दोनों के बीच झिड गई है जंग.
हाल ही में तापसी पन्नू और बॉलीवुड के निर्दशक अनुराग कश्यप पर टैक्स चोरी का आरोप लगा हुआ है
जिंसमे इनकम टैक्स ऑफिसर ने अनुराग कश्यप के घर छापा मारा है जिंसमे तापसी पन्नू भी शामिल है
जिस वजह से कंगना रनौत ने तापसी पन्नू के पलटवार करते हुए कहा -आप हमेशा सस्ति बने रहेंगे
क्योंकि आप साब बलात्कारी के नारीवादी हैं.आपके रिंग मास्टर कश्यप पर 2013 में भी कर चोरी के आरोप में छापा मारा गया था.
सरकारी अधिकारी की रिपोर्ट यह है कि अगर आप दोषी नहीं हैं
तो उनके खिलाफ अदालत में जाएँ इस पर सफाई आए आगे लिखती है come on sasti.
हालांकि कंगना ने पहली बार किसी को अपशब्द नही कहें है
उन्हें कभी उर्मिला तो बी ग्रेड में काम करने वाली एक्ट्रेस कहा तो किसी बी ग्रेड बोला।
तो कभी रितिक रोशन पर निशाना साधा। फिहलाल यह सब कंगना रनौत के लिए हो गई है आम बात ,
असल में उन्हें किसी भी मुद्दे पर किसी को भी अपशब्द बोलने का वीजा कहीं से मिल गया है।
फिहलाल अगर बात करें कंगना की फ़िल्म धाकड़ जिसकी शूटिंग लगभग हो गई हों।
जिंसमे कंगना की फ़िल्म गांधी जयंती के दिन 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ हो जाएगी
जिंसमे शूटिंग के लिए पहुंची कंगना ने मध्यप्रदेश का भृमण्ड करने पहुंची
वहां भोपाल में जाके शिवराज सिंह चौहान के साथ फ़ोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की दी बहुत सारी बधाइयां।
जिंसमे कंगना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पूरी टीम को कर कैमरे में कैद लिया।
अब देखना यह है कि अगला निशाना अब किसे बनाती है।