राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत
ने मजबूती से कोरोनावायरस महामारी का सामना किया है, इसलिए हम इस महामारी से उबर पाने में सक्षम हुए हैं।
आरएसएस प्रमुख ने कोझिकोड में केसरी भवन का उद्घाटन करते हुए कहा, अगर विश्वास और आस्था है,
तो किसी भी संकट से लड़ा जा सकता है और आरएसएस ने कई अवसरों पर यह साबित किया है।
उन्होंने कहा कि लोगों को जहां तक हो सकेसमाज का समर्थन करने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारतीय समाज कोरोना चुनौती का सामना करने के लिए उठ खड़ा हुआ और इस पर काबू पाया।
Also Read टोरंटो सुपरफैन नव भाटिया ने लेने के बाद ठुकराया ग्लोबल इंडियन अवार्ड
भागवत ने कहा कि मलयालम में आरएसएस के मुखपत्र केसरी ने जो स्तर हासिल किया,
वह संगठन से जुड़े कई लोगों के बलिदान और कड़ी मेहनत का नतीजा है।
केसरी भवन, आरएसएस के मलयालम मुखपत्र केसरी के मुख्यालय के रूप में कार्य करेगा।
भागवत बुधवार को यहां राजभवन में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात
करेंगे और आरएसएस के राज्य पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। वह 31 दिसंबर को नागपुर के लिए रवाना होंगे।