भारत एक बार फिर कोरोना की चपेट मे 13 हजार नए मामले, 131 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 13,203 नए मामले सामने आए,
जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,06,67,736 हो गई।
इसी दौरान देश में 131 मरीजों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई,
जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,53,470 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को ये जानकारी दी।
देश में पिछले 18 दिनों से कोरोनावायरस के 20 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं।
साथ ही मौतों का आंकड़ा भी 300 से भी कम है।
Also Read Breaking news hindi today ब्राजील में प्लेन क्रैश में फुटबॉल के 4 खिलाड़ियों की मौत
19 जनवरी को भारत में सिर्फ 10,064 मामले दर्ज हुए थे, जो कि पिछले सात महीनों में सबसे कम दैनिक आंकड़ा था।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा देश में अब तक कोरोनावायरस से 1,03,30,084 मरीज ठीक हो चुके हैं।
फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,84,182 है। देश में रिकवरी रेट 96.83 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.44 फीसदी है।
कुल मामलों के 80 प्रतिशत आठ राज्यों से आ रहे हैं
जिनमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश शामिल है।