Bhopal News -भोपाल पुलिस पर हमला ,ईरानी डेरे में आरोपी को गरफ्तार करने पहुची थी पुलिस
सुबह 6.30 बजे की थी घटना,मौके पर हुए करीब 70 राउंड हवाई फायर
भारी पुलिस बल था मौके पर
ईरानी डेरे पर लोग हुए थे लठ मिर्ची और हतियार के साथ इकट्ठे
मौके का वीडियो आया सामने
खुराई थाना पुलिस धोखाधड़ी के मामले में पहुंची थी भोपाल इन तीन आरोपियों की तलाश में।
छोला,गांधीनगर निशातपुरा थाना पुलिस के कई कर्मचारी हुए घायल,
आरोपीरिजवान, कादरी,हैदर को पकड़ने पहुंची थी पुलिस ईरानी डेरे में, जिसमें महिला और कई पुरुषों ने डंडे तलवार से पुलिस पर किया था हमला,
टीआई खुरई के आदेश पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हवाई फायर किया,हालांकि 3 आरोपियों में से सिर्फ 1 रिज़वान पुलिस के हाथ लगा है
बाकी फरार होने में कामयाब रहे, पुलिस ने कई लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है,