स्वनिल शिंदे ने ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी जिसमें उन्होंने अपनी प्रोफ़ायल में नई पिक्चर
भी लगाई और एक पोस्ट से उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
स्वप्निल शिंदे दीपिका पादुकोण करीना कपूर जैसे कई बड़े कलाकारों के लिए काम करते है
लिंग परिवर्तन के बाद उनका नया नाम सायशा हो गया है अब अपना बचा हुआ जीवन वो इस नाम के साथ जियेंगी।
लोग में इस तरह का अदभुद क़दम उठाने के लिए बहुत बड़ा साहस चाहिए होता है
जो स्वप्निल शिंदे ने कर दिखाया।
जब भी कोई इस तरह का बड़ा क़दम उठता है उसके पीछे कई सालों का चिंतन मनन होता है
वो इंसान बहुत कुछ झेल चुका होता है समाज में नीचा दिखने के अलावा लोगों के ताने उनका
आत्मविश्वास कम करते है पत्रकारो से हुई बात चीत में में उन्होंने बताया की उनका स्वभाव बाक़ी लड़कों
से अलग होने के कारण उन्हें बहुत सी मुश्किलें हुई उनका हर जगह मज़ाक़ बनाया जाता था जिस से
उन्हें घुटन महसूस होती थी। उनमें आत्मविश्वास तब बढ़ा जब उन्होंने नेशनल इन्स्टिटूट ऑफ़ फ़ैशन
टेक्नॉलजी में दाख़िला लिया। उनका रुझान शुरू से ही लड़कों की तरफ़ था मतलब समलैंगिक थे।
ये सब चीज़ें काफ़ी सालों से उन्हें सोचने पर मजबूर कर रही थी। अभी वो एक ट्रान्सवुमन बन गई है
उन्होंने ये क़दम बहुत सोच समझकर उठाया।