designer Swapnil Shinde
Famous fashion designer Swapnil Shinde undergoes sex

स्वनिल शिंदे ने ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी जिसमें उन्होंने अपनी प्रोफ़ायल में नई पिक्चर

भी लगाई और एक पोस्ट से उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।


स्वप्निल शिंदे दीपिका पादुकोण करीना कपूर जैसे कई बड़े कलाकारों के लिए काम करते है

लिंग परिवर्तन के बाद उनका नया नाम सायशा हो गया है अब अपना बचा हुआ जीवन वो इस नाम के साथ जियेंगी।

लोग में इस तरह का अदभुद क़दम उठाने के लिए बहुत बड़ा साहस चाहिए होता है

जो स्वप्निल शिंदे ने कर दिखाया।

जब भी कोई इस तरह का बड़ा क़दम उठता है उसके पीछे कई सालों का चिंतन मनन होता है

वो इंसान बहुत कुछ झेल चुका होता है समाज में नीचा दिखने के अलावा लोगों के ताने उनका

आत्मविश्वास कम करते है पत्रकारो से हुई बात चीत में में उन्होंने बताया की उनका स्वभाव बाक़ी लड़कों

से अलग होने के कारण उन्हें बहुत सी मुश्किलें हुई उनका हर जगह मज़ाक़ बनाया जाता था जिस से

उन्हें घुटन महसूस होती थी। उनमें आत्मविश्वास तब बढ़ा जब उन्होंने नेशनल इन्स्टिटूट ऑफ़ फ़ैशन

टेक्नॉलजी में दाख़िला लिया। उनका रुझान शुरू से ही लड़कों की तरफ़ था मतलब समलैंगिक थे।

ये सब चीज़ें काफ़ी सालों से उन्हें सोचने पर मजबूर कर रही थी। अभी वो एक ट्रान्सवुमन बन गई है

उन्होंने ये क़दम बहुत सोच समझकर उठाया।

Previous articleव्हाइट हाउस और कैपिटल बिल्डिंग में ट्रम्प समर्थकों का हमला, कई लोगों की हुई मौत
Next articleबर्ड फ़्लू से बचाव के लिए बंद होगी माँस की दुकाने, म॰प्र॰ सरकार ने जारी किया आदेश