महापौर आलोक शर्मा ने एक्सीलेंस कॉलेज से उक्त रूट की बसों के आवागमन का किया शुभारंभ
BHOPAL- महापौर आलोक शर्मा ने महापौर परिषद के सदस्य और बीसीएलएल के डायरेक्टर केवल मिश्रा की उपस्थिति में कलियासोत डेम के समीप स्थित एक्सीलेंस कॉलेज से एस आर 4 की रूट पर चलने वाली वाहनों का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। एस आर 4 रूट पर करोद से बैरागढ़ चीचली तक 22 बसों का संचालन बीसीएलएल द्वारा किया जा रहा है।
एक्सीलेंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने महापौर आलोक शर्मा से एस आर 4 रूट की बसों को उनके कॉलेज से होकर चलाने की मांग की थी। महापौर आलोक शर्मा ने एक्सीलेंस कॉलेज के विद्यार्थियों के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत एस आर 4 रूट की बसों को कलियासोत डेम के समीप स्थित एक्सीलेंस कॉलेज से आने जाने की सुविधा का शुभारंभ किया।
इस मौके पर एक्सीलेंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने खुशी का इजहार करते हुए महापौर आलोक शर्मा, निगम आयुक्त विजय दत्ता और बीसीएलएल के डायरेक्टर व महापौर परिषद के सदस्य केवल मिश्रा के प्रति आभार प्रकट किया है।