आईपीएल 11 के 50 वें मैच में मुंबई ने पंजाब को 3 रन से हरा दिया
जिसके बाद पंजाब के सलामी बालेबाज़ केएल राहुल डग आउट में बुरी तरहा रो दिए। बता दे की वानखेड़े के मैदान में खेला गया यह मैच दोनों टीमों के लिए जीतना बहुत ख़ास था जिसमें आख़री ओवरो में जसप्रीत बुमराह के दम पर मुंबई ने बाज़ी मर ली।
एक समय ऐसे था जब केएल राहुल और आरोन फिंच एक अच्छी लेह में दिख रहे थे। और पंजाब के हाथों में मैच की पूरी पकड़ थीं लेकिन बुमराह की गेंदबाज़ी के आगे सब ढेर हो गए। केएल राहुल ने शनदार 94 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच हारने के बाद केएल राहुल रो दिए। इस फोटो में आप साफ़ देख सकते है की किस तरहा वो निराश हैं।
अंत में बदली जर्सियां
