मुनव्वर
मुनव्वर ने किया कॉमेडी से तौबा ??, निकलते ही कही ये बड़ी बात

मुनव्वर ने किया कॉमेडी से तौबा ??,

(मुनव्वर कॉमेडी)

मध्यप्रदेश MP News के इंदौर में नए साल पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली

तथाकथित टिप्पणियों को लेकर गिरफ्तार हुए मुनव्वर फारुकी आखिरकार जेल से छोट गए हैं
मुनव्वर फारुकी को कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी लेकिन

देशभर में अन्य जगहों पर मामले दर्ज होने के कारण उन्हें इंदौर जेल से रविवार को रिहा किया गया

जेल से छूटने के बाद सीधे अपने घर गुजरात चले गए

जहाँ से उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर किया है

अपनी इस पोस्ट में मुनव्वर ने अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की है और एक शेर लिखा है

बता दें की मुनव्वर फारुखी को नए साल के मौके पर छप्पन दूकान स्थित एक पब से गिरफ्तार किया गया था जहाँ उनपर स्थानीय बीजेपी विधायक के पुत्र ने हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया था

उन पर शो के दौरान हिंदू भगवान और गृह मंत्री अमित शाह के बारे में अपमानजनक और अश्लील चुटकुले बनाने का आरोप लगाया था। गिरफ्तारी के बाद 35 दिनों तक वो जेल में रहे। रविवार को वो अपने घर लौटे।
मुनव्वर के साथ उनके 4 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया था जिनकी अभी जमानत नहीं हो पाई है

Previous articleआखिर क्यों “बच्चन पाण्ड्य” की शूटिंग उत्तर प्रदेश में नही होगी ? आइये जानते है।
Next articleआज फिर विपक्ष पर भड़के मोदी, प्रियंका ने किया वार